वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चेतगंज पुलिस ने बीएचयू में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट के बेटे देवेश मिश्रा को गुरुवार को गिरफ्तार किया। प्रकरण में देवेश के फार्मासिस्ट पिता देवेंद्र मिश्रा समेत एक अन्य भी आरोपी हैं। जगतगंज के अमित कुमार मालवीय ने बीते साल जून में केस दर्ज कराया था। बताया था कि उनका भांजा कुमार वैभव है। विपक्षी देवेश मिश्रा का कुमार वैभव से जान पहचान है। देवेश मिश्रा ने कुमार वैभव से बातचीत में बताया कि मेरे पिता देवेन्द्र कुमार मिश्रा संस्कृत विश्ववि‌द्यालय में कर्मचारी हैं और उनका सम्बन्ध बीएचयू में है। हम लोग छात्रों का प्रवेश कर्मचारी कोटे से कराते हैं। तुम्हारा एडमीशन करा देंगे। उसकी बातों में आकर मेरे कुमार ...