दरभंगा, नवम्बर 30 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे प्रो. मदन मोहन झा को राजस्थान में कुलपति नियुक्त किया गया है। राजस्थान राजभवन से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रो. झा जगदगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किये गये हैं। उनकी नियुक्ति की सूचना से संस्कृत विवि में खुशी की लहर है। संस्कृत विवि के प्राध्यापक डॉ. रामसेवक झा ने बताया कि बिहार के सुपौल जिला अंतर्गत लालमनीपट्टी गांव में जन्मे प्रो. मदन मोहन झा की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई। उसके बाद उपशास्त्री एवं शास्त्री की पढ़ाई संस्कृत विवि की अंगीभूत इकाई महारानी अधिरानी रमेश्वरलता संस्कृत कॉलेज से तथा स्नातकोत्तर व्याकरण विभाग से 1987 में आचार्य की उपाधि प्राप्त की। प्रो. विधाता मिश्र के मार्गदर्शन में 1992 में पी...