हरिद्वार, अगस्त 7 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रथम चरण के तीसरे दिन तिरंगा मानव श्रृंखला बनाई गई। कार्यक्रम में शास्त्री, बीएड प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं नें प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं को तीन पंक्तियों में केसरिया सफेद और हरे रंग की पट्टिकाओं के साथ श्रृंखलाबद्ध किया गया। वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ विजय विश्व तिरंगा प्यारा समूह गान प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...