हरिद्वार, मई 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने गुरुवार विवि में संचालित सेमेस्टर परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परिसर में संचालित परीक्षाओं की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रो. शास्त्री ने परीक्षा केंद्र अध्यक्ष डॉ. विन्दुमती द्विवेदी से परीक्षाओं की संपूर्ण व्यवस्था एवं संचालन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों को प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं तथा अनुशासन संबंधी पहलुओं पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही यह निर्देश भी दिए कि परीक्षाएं पूर्ण रूप से नकलविहीन, निष्पक्ष और पारदर्शी वातावरण में संपन्न होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...