दरभंगा, मई 22 -- इंडियन इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) अक्टूबर में दिल्ली में आयोजित होने वाले अपने वार्षिक महोत्सव के दौरान संस्कृत विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की पुस्तकों एवं पांडुलिपियों के साथ-साथ संग्रहालय में पड़ी ऐतिहासिक वस्तुओं की प्रदर्शनी पर मुख्य फोकस करेगा। महोत्सव दिल्ली के लोदी रोड में 10 से 16 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान देश-दुनिया के लोग संस्कृत विश्वविद्यालय की गतिविधियों को करीब से जान सकेंगे। इस संदर्भ में आईसीसी के पदाधिकारियों ने बुधवार को कुलपति प्रो. एलएन पांडेय से भेंट कर महोत्सव के मुख्य विषय वस्तु पर चर्चा की। कुलपति प्रो. पांडेय ने भी इसे गौरव की बात बताते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने भी कहा कि दिल्ली में आयोजित वार्षिक महोत्सव के जरिये विद्वतजन संस्कृत विश्वविद्यालय के बारे मे...