दरभंगा, जनवरी 28 -- दरभंगा। संस्कृत विवि का स्थापना दिवस समारोह सोमवार को भजन संध्या के साथ संपन्न हुआ। महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह एवं महाराज कामेश्वर सिंह की प्रतिमा के पास, परीक्षा भवन, मुख्य भवन के सामने कुल 65 दीये जलाये गए। विवि के शिक्षकों और छात्रों ने भजनों की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे के निर्देशन में संपन्न कार्यक्रम में विवि के पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बिहार-झारखंड शास्त्रीय स्पर्धा आज से दरभंगा। संस्कृत विवि में बिहार-झारखंड स्तरीय दो दिवसीय शास्त्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय करेंगे। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अंत्याक्षरी, भाषण, सद्यस्फूर्ति समेत विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता होग...