बिहारशरीफ, मई 30 -- संस्कृत विद्यालय में शिक्षक बहाली में धांधली की जांच कराने की फिर उठी आवाज कई विद्यालयों में बिना रिक्ति के शिक्षक बहाली होने का आरोप बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कई संस्कृत विद्यालय में बिना रिक्ति के ही शिक्षकों की बहाली होने का मामला सामने आया है। बिहार संस्कृत माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सचिव विद्या सागर ने डीएम शशांक शुभंकर व डीडीसी श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर को छह माह पहले आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि कई विद्यालयों में नियम को ताक पर रख कर शिक्षकों की बहाली की गयी है। जिले में करीब 10 विद्यालयों में बिना रोस्टर व रिक्ति के ही शिक्षकों की बहाली होने का आरोप लगाया गया है। इन स्कूलों में करीब दो दर्जन शिक्षकों की अबैध तरीके से बहाली होने का आरोप लगाया गया है। वरीय अधिकारी के आदेश पर महज त...