श्रीनगर, मई 3 -- श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय, श्रीनगर में नवीन प्रवेशोत्सव एवं राज्य स्तरीय वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के दौरान कक्षा 6 से 9 तक के 29 नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया गया व उन्हें संस्कृत के महत्व से परिचय कराया गया। प्रदेश स्तर पर बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी ने बताया कि संस्कृत विद्यालय के छात्र उच्च शिक्षा से लेकर सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं। बताया कि इस बोर्ड परीक्षा में श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय के अभिषेक मंमगाई ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया,जबकि विद्यालय के दो अन्य छात्रों ने पूर्व माध्यमा ...