आगरा, अगस्त 1 -- राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंडल के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालय महाविद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन एवं विद्यालयी कार्ययोजना क्रियान्वयन संबंधी समीक्षा की गयी। संयुक्त शिक्षा निदेशक डा.मुकेश अग्रवाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंडल कि मंडल के संस्कृत विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। फिर से संस्कृत विद्यालयों को गुलजार करने की कवायद की जाएगी। इसके लिए बजट भी आवंटित करने के आदेश हैं। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कायाकल्प होगा। जिसमें संबंधित संस्था को 5 प्रतिशत की धनराशि मैचिंग धनराशि के रुप में जमा करनी होगी। इसके साथ ही छात्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी। उसके हिसाब से 25 से 75 लाख की धनराशि दी जाएगी। अतिरिक्त छात्रवदित/ संस्कृत के उत्थान हेतु छात्र...