पटना, नवम्बर 30 -- बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अधीन संचालित सभी संस्कृत विद्यालयों में एक दिसंबर को गीता जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों की सहभागिता के साथ विविध कार्यक्रम होंगे। छात्र और शिक्षक मिलकर संपूर्ण गीता या किसी खास अध्याय का पाठ करेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा कि गीता जयंती भारतीय ज्ञान-परंपरा, अध्यात्म और नैतिक मूल्यों का महत्वपूर्ण पर्व है। जिसे संस्कृत संस्थानों में विशेष रूप से मनाया जाना चाहिए। गीता श्लोक-पारायण एवं व्याख्यान का होगा आयोजन सभी विद्यालयों में इस दिन भगवद्गीता के चयनित श्लोकों का सामूहिक पारायण कराया जाएगा। छात्र-छात्राएं, आचार्य और कर्मचारी मिलकर गीता अध्यायों का पाठ करेंगे। साथ ही ग...