दरभंगा, सितम्बर 10 -- दरभंगा। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार झा ने मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. कौशल किशोर से भेंट कर संस्कृत विद्यालयों के लंबित रोस्टर क्लियरेंस की समस्या पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि लंबे समय से दरभंगा कमिश्नरी में संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया रोस्टर संबंधी जटिलताओं के कारण बाधित है। इससे विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था बाधित हो रही है और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। आयुक्त कौशल किशोर ने संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष की मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि स्कूलों में नियुक्ति व पदस्थापन की राह प्रशस्त हो सके। बोर्ड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-20...