समस्तीपुर, दिसम्बर 1 -- रोसड़ा। रोसड़ा के नव-निर्वाचित विधायक वीरेंद्र कुमार ने एक बार फिर संस्कृत में शपथ लेकर नया कृतिमान स्थापित किया है। उनके संस्कृत शपथ ग्रहण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब सराह रहे हैं। समर्थक और आम लोग उनके इस कदम को रोसड़ा की सांस्कृतिक परंपरा और वैदिक गौरव से जोड़कर देख रहे हैं। वीरेंद्र कुमार रोसड़ा से चुने गए अब तक के पहले ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने देववाणी संस्कृत में शपथ लेकर परंपरा और संस्कृति का सम्मान बढ़ाया है। बता दें कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी उन्होंने संस्कृत में ही शपथ ली थी। लगातार दूसरी बार संस्कृत में शपथ लेकर विधायक ने एक बार फिर उदयन की धरती को गौरवान्वित किया है। विधानसभा परिसर में हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद समर्थकों, राजग कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों...