धनबाद, अगस्त 4 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को सावन महीने में द्वादश ज्योतिर्लिंग श्लोक, शिव पंचाक्षर स्तोत्र शिव महिम्न स्तोत्र का अभ्यास कराया गया। इसके अलावे संस्कृत संभाषण, अंताक्षरी, पहाड़ा, सभी देवी देवताओं की संस्कृत में प्रार्थना आदि सिखाया गया। संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया। राहुल पांडेय ने बच्चों के बीचव प्रसाद वितरण किया। मौके पर सानवी, लक्ष्मी, वैष्णवी, सुहानी, परी, साधना, मानवी, आराध्या, माहिरा, प्राची, हर्षिका, निधि, श्रुति कश्यप, आयुषी, आरुषि, रोशनी, रीमा, माही, अनन्या, दीपिका, पलक, सक्षम, आयुष, सूरज, प्रिंस, गौरव, देव कुमार, अनमोल, ऋतुराज, श्रेयांश, राजवीर, अंश, शौर्य, प्रतीक, आर्यन, शिवांश, अभी कुमार, युगवीर, अ...