हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल और काव्य रत्नम साहित्य संस्था ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा में उच्च अंक पाने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। मंगलवार को श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित समारोह में जय पपनै, भास्कर पांडे, कार्तिक बिष्ट, उमेश पोखरिया, दिनेश चन्द्र पनेरू को कल्पना वार्ष्णेय स्मृति सम्मान पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री नवीन चंद्र वर्मा ने संस्कृत को जीवन का अभिन्न अंग बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. गोपाल दत्त त्रिपाठी ने छात्रों को संस्कृत के साथ अन्य क्षेत्रों में भी मेहनत करने की सलाह दी। कार्यक्रम के संयोजक राजीव अग्रवाल ने संस्कृत विद्यालयों के विकास के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। ...