हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दूसरे दिन श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में एक अनूठा योग कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें नृत्य के माध्यम से योग की सुंदर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि अशोक वार्ष्णेय और विशिष्ट अतिथि जगतप्रकाश त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लखनऊ से आईं योग-नृत्य निर्देशिका तनुजा औली सनवाल के निर्देशन में नीलम जोशी, अवंतिका शर्मा और योगिता त्रिपाठी ने गणेश वंदना, शिव तांडव और विष्णु स्तुति पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अध्यक्ष प्राचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने सभी कलाकारों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में पूजा साह एवं अन्य अतिथियों ने कलाकारों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...