लखीसराय, जून 17 -- बड़हिया। एक संवाददाता नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 व स्टेशन रोड स्थित श्रीलक्ष्मणजी संस्कृत महाविद्यालय के परिसर में सोमवार को महाविद्यालय के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा से स्थायी संबंधन के लिए एक बैठक हुई। प्रभारी प्रधानाचार्य डा. रामरुप दास की देखरेख में आयोजित बैठक में तदर्थ समिति का गठन किया गया। बैठक में गठित तदर्थ समिति में बड़हिया नगर परिषद सभापति के प्रतिनिधि सुजीत कुमार को अध्यक्ष, महाविद्यालय के भूमिदाता सदस्य महंथ शुभमंगल दास को सचिव, पीयूष कुमार झा को कोषाध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य डा. महेंद्र पाठक को शिक्षाप्रेमी सदस्य सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के जमीन की बंदोबस्ती करने, भवन के जीर्णोद्धार कराने तथा महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार क...