खगडि़या, नवम्बर 16 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर में भवन निर्माण कार्य कराने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा गया है। शनिवार को पूर्व सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद से पत्राचार के माध्यम से कई बार महाविद्यालय में कमरे निर्माण की मांग की जाती रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य व विश्वविद्यालय के बीच साकारात्मक संबंध के अभाव में पांच कमरे का भवन निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर द्वारा विधिवत शिलान्यास भी किया गया था। शिलान्यास के दो साल भी बीत गया। पर, भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। इसके लिए विधानसभा स्तर पर मंत्री द्वारा आश्वासन भी दिया गया। ऐसे में राज्यपाल से प्रक्रिया पूर्ण करने में आनाकानी की जांच करने की मांग की गई है। वही उन्होंने नवनि...