हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से महाजन भवन भूपतवाला में बुधवार को राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का शुभारंभ कर मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने कहा कि संस्कृत भारत के प्राचीन गौरव की प्रतीक है। संस्कृत के बिना भारत के अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कहा कि उत्तराखंड को संस्कृत के क्षेत्र में देश का नेतृत्व करने का कार्य सरकार कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार ने कहा कि संस्कृत शिक्षा विभाग और सरकार संस्कृत के विकास और उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। हाल ही में सीएम धामी की ओर से संस्कृत के उत्थान और विकास के लिए उच्च स्तरीय आयोग के गठन करने की घोषणा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...