उरई, मई 1 -- उरई। संस्कृत बोर्ड का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। श्रीआदर्श संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरई का 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्र अनुज मिश्रा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दिव्यांशु सुल्तानपुरा ने दूसरा तथा दिव्यांशु मुबारकपुरा ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेधावियों को गुरुजनों ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कालपी, गुरु का इटौरा, उरई समेत 6 संस्कृत विद्यालयों के छात्र सम्मिलित हुए थे। वही दसवीं का परिणाम आते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। हाईस्कूल में श्रीआदर्श संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर उरई के छात्र अनुज कु...