भदोही, दिसम्बर 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित संस्कृत बोर्ड परीक्षा की 19 फरवरी से शुरू होगी। 19 से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा तीन केंद्रों पर 28 फरवरी तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर विभागीय स्तर से परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि वर्ष 2026 में होने वाली संस्कृत बोर्ड की परीक्षा इस बार नौ कार्य दिवसों तक चलेगी। यह परीक्षा 19 फरवरी 2026 से प्रारंभ होगी और 28 फरवरी को समाप्त होगा। विभाग द्वारा परीक्षा को शुचितापूर्ण कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि जिले में संस्कृत बोर्ड की परीक्षा तीन केंद्रों पर कराई जाएगी और परीक्षा केंद्र तहसीलवार बनाया गया है। तीनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 692 छात्र-छात्राएं परीक्षा में ...