अमरोहा, मई 1 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय चोटीपुरा की चार छात्राओं ने प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त किया। उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष इंटरमीडिएट में जिज्ञासा खंडेलवाल ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं आकांक्षा प्रजापति ने 82.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौवां, निहारिका कमल ने 82.21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया। प्रिया अवस्थी 82.07 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 13वें स्थान पर रहीं। गौरतलब है कि जिले में तीन माध्यमिक संस्कृत विद्यालय संचालित हैं। इनमें सनातन धर्म संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गजरौला, श्रीदयानंद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय चोटीपुरा, सनातन धर्म संस्कृत माध्...