मेरठ, मई 1 -- मेरठ। बुधवार की देर रात उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने दसवीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। मेरठ जनपद में दसवीं में जिले में प्रथम स्थान पर श्रीमद दयानंद उत्कर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल नारंगपुर मेरठ की छात्रा पारूल रही, जिन्होंने 77.14 प्रतिशत अंक पाया। 12वीं में जिले में श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के छात्र गौरव शर्मा रहे। उन्होंने 72.917 प्रतिशत अंक हासिल किए। पूर्व मध्यमा द्वितीय (10) खंड में श्रीमद दयानंद उत्कर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल नारंगपुर मेरठ की छात्रा पारुल ने 700 में से 540 अंक प्राप्त किए। श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के छात्र रविंद्र कुमार ने 700 में से 523 अंक प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर श्रीमद दयानंद उत्कर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल नारंगपुर की छात्रा रिया रही। उत्तर मध्यमा द्वित...