सहारनपुर, नवम्बर 29 -- उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश के तहत आगामी संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के लिए धोबीघाट स्थित एसबीबीए इण्टर कॉलेज को परीक्षा केंद्र घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि यदि किसी को निर्धारित परीक्षा केंद्र के संबंध में कोई आपत्ति या शिकायत है, तो वह युक्तियुक्त कारणों के साथ अपना आवेदन ईमेल या डाक के माध्यम से कार्यालय में दो दिसंबर की शाम पांच बजे तक जमा करा सकता है। निर्धारित तिथि और समय के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। डॉ. पाठक ने अभिभावकों और छात्रों से आग्रह किया कि वह समय सीमा का पालन करते हुए अपने आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि परीक्षा संचालन सुचारू रूप से हो सके और किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...