बस्ती, फरवरी 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद के पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल), उत्तर मध्यमा प्रथम (ग्यारहवीं) व उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुईं। दोनों पॉलियों में अनिवार्य संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सनातन धर्म आदर्श संस्कृत विद्यालय नगर बाजार, इंदिरागांधी इंटर कॉलेज कप्तानगंज और श्रीमती मूर्तिमती संस्कृत माध्यमिक विद्यालय धनघटा रुधौली का निरीक्षण किया। बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं आयोजित कराई गई। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार पहली पॉली सुबह साढ़े आठ बजे से पूर्वाह्न 11.45 तक चली। अनिवार्य संस्कृत विषय की परीक्षा में हाईस्कूल के 455 विद्यार्थी पंजीकृत रहे, 305 ने परीक्षा दी। जबकि 150 गैरहाजिर रहे। वहीं 11वीं बोर्ड में 325 पंजीकृत व...