टिहरी, नवम्बर 16 -- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज महड़जारी देवप्रयाग में ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनोद बिष्ट, बीईओ डॉ. भास्कर बेबनी व प्रधानाचार्य अनिल सेमवाल ने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। रविवार को राइंका महड़जाली में आयोजित कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत-आशु भाषण, श्लोक उच्चारण, नाटक, समूह गान समूह नृत्य, वाद- विवाद प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम मूल्यागांव प्रथम रहा। वहीं संस्कृत नाटक में श्री चंद्रवदनी सशिवि मंदिर हिंडोलाखाल द्वितीय, राइंक बछेलीखाल तृतीय रहा। संस्कृत समूह गान में राइंक महड़जाली द्वितीय, राउमा विद्यालय आमणी गुसाईगांव तृतीय रहा। संस्कृत समूह नृत्य में राइंक महड़जाली द्वितीय, श्री चंद्रबदनी सरस्वती शि...