मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2025 उत्तर प्रदेश संस्कृत शाखयानम लखनऊ में सात सितंबर को हुई। इयमें शारदेन स्कूल की मान्या वर्मा को द्वितीय स्थान पर चुना गया। सभी गणमान्य लोगों ने मान्या वर्मा को शील्ड में प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया। स्कूल के डायरेक्टर विश्वरत्न एवं प्रधानाचार्य धारा रतन ने मान्या को जीत पर बधाई दी और आशीर्वाद दिया कि वह अपने भविष्य में निरंतर परिश्रम के साथ आगे बढ़ती रहे। यह भी समझाया कि प्रतियोगिता प्रतियोगिता होती है घबराने की कोई बात नहीं। जीत और हार समय के साथ चलता रहता है। इसलिए कभी पीछे नहीं हटना चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...