फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से आयोजित संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा में छात्रों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया गया है। जनपदीय संयोजिका डॉ. दिव्या शुक्ला ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से 20 मई तक किए जा रहे हैं। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में संस्कृत गीत और संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को नगद पुरस्कार दिये जायेंगे। स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं क ो मंडल के लिए भेजा जायेगा। स्नातक और परास्नातक के लिए आवेदन करने की तिथि 1 जुलाई से 2 अगस्त तक है। उन्होंने बताया कि संस्कृत प्रतिभा में कुल 10 प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...