गंगापार, सितम्बर 9 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। सात सितंबर को लखनऊ में संपन्न राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो की छात्रा आकांक्षा द्विवेदी के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने छात्रा को आज मंगलवार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि कोरांव क्षेत्र विगत कई वर्षों से निरंतर संस्कृत विषय में प्रदेश में अग्रणी रहा है। छात्रा आकांक्षा द्विवेदी ने अनथक परिश्रम से आज यह सफलता अर्जित की है। उसकी यह सफलता संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे अन्य छात्र -छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी। इस अवसर पर मनोज कुमार भारती, गुलाब शंकर मिश्र, अभयराज सिंह तथा यदुवीर सिंह आदि अध्यापकों ने भी छात्रा को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...