लखनऊ, सितम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से हुए दो दिवसीय संस्कृत प्रतिभा खोज सम्मान समारोह का समापन रविवार को हुआ। इस वर्ष की प्रतियोगिताओं में छात्रों के साथ अभिभावक, अध्यापक एवं विद्यालयों के संयोजकों सहित कुल 8 हजार से अधिक लोगों की सहभागिता हुई। संस्कृत गीत प्रतियोगिता में अकांक्षा द्विवेदी ने प्रथम, मान्या वर्मा ने द्वितीय एवं अंकिता दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं संस्कृत सामान्य ज्ञान (बाल वर्ग) में एकता प्रथम, लक्ष्मी देवी द्वितीय एवं भव्या गुर्जर तृतीय स्थान पर रहीं। श्रुतलेखन प्रतियोगिता में शिखर शुक्ला प्रथम, ध्रुव द्वितीय एवं अमन शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में ओजस्वी गुप्ता को पहला्र काशी को दूसरा एवं मित्रा राय को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह संस्कृत सामान्य ज्ञान (युवा वर्ग) में अपू...