धनबाद, नवम्बर 17 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित साप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को बच्चों से श्रीमद् भागवत गीता के श्लोकों का सामूहिक पाठ कराया गया। आगामी गीता जयंती को मद्देनजर बच्चों ने गीताजी के 18 अध्याय में से श्लोकों की अंताक्षरी खेली। साथ ही गीताजी में उल्लेखित बातों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया । संस्कृत में कहानी, पहाड़ा और संभाषण गीत का अभ्यास भी हुआ। हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने बच्चों को संस्कृत पढ़ाया। स्व. प्रफुल्ल चुन्नीलाल सेठ की स्मृति में साहिल शेठ ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर हर्षिका गोयल, माहिरा कुमारी, माही, पुष्पा, कुमकुम, लक्ष्मी, सानवी, सुहानी, दिव्या, वैष्णवी, जया, सौम्या, बेबी, सोनाली, लाडो, संजना, प्रियांशी, आराध्या, आस्था, संध्या, श्रेया, मान...