धनबाद, सितम्बर 29 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में रविवार को नवरात्रि के छठवें दिन संस्कृत पाठशाला में विद्यार्थियों को दुर्गासप्त सती चंडीपाठ का अभ्यास कराया गया। इनके अलावे नवदुर्गा के प्रति श्लोक अदि सिखाया गया । संस्कृत में अंताक्षरी, संभाषण, कलश स्थापना नवरात्रि का महत्व पढ़ाया गया । संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया। प्रसिद्ध उद्योगपति दिव्य कुमार पारकरिया ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर कुमकुम, लक्ष्मी, सौम्या, सानवी, सुहानी, जया, कृतिका, रिम्मी, दिव्या , वैष्णवी, परी, तृषा, माही, प्रतिज्ञा, श्रेया ,चेल्सी , मिस्टी , राजनंदिनी, रिमा, माहिरा, भूमिका, निधि, अन्नपूर्णा, दीपिका, प्राची, श्रुति, आरुषि, राजवीर, दिव्यांश,हर्ष, अर्णव, सक्षम, ऋषभ, अनमोल, अभिनव, विष्णु, ...