धनबाद, जून 15 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को बच्चों को संस्कृत में गीता के ग्यारहवें अध्याय के श्लोक का अभ्यास कराया गया । इसके अलावा संस्कृत में पहाड़ा संभाषण अंताक्षरी आदि सिखाया गया। संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया। श्री जोशी ने कहा कि हमे पश्चिम के अंधानुकरण से बचना चाहिए, जहां फादर्स डे मनाया जाता है हम तो प्रतिदिन मां बाप के पैर छू कर प्रणाम करते है । आसनसोल से आये शारदा जयप्रकाश मेहता ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर हर्षिका गोयल, चेल्सी गोयल, शालू, श्रद्धा, परी, साधना, मानवी, श्रेया, अरण्या, छोटी, खुशी, सुहानी, सौम्या, सानवी, वैष्णवी, लक्ष्मी, प्राची, आस्था, लाडो, सौम्या, अन्नपूर्णा, माहिरा, परी कुमारी,हर्ष, ऋत...