लखनऊ, फरवरी 7 -- संस्कृत शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 27 फरवरी से होने वाली परिषदीय परीक्षा के लिए संस्कृत जागृति हेल्पलाइन जारी की गई है। नौ फरवरी को 9415664679 नम्बर पर अपराह्न 12 से 4 बजे तक छात्र-छात्राएं विषय से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ प्रदीप कुमार और उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं लखनऊ मण्डल दिनेश चंद्र ने बताया कि अनिवार्य संस्कृत व्याकरण के लिए डा. विनोद कुमार मिश्र प्राचार्य शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय, अनिवार्य संस्कृत काव्य से जुड़े सवालों के लिए शिक्षक रोहित द्विवेदी एवं अनिवार्य हिन्दी एवं आधुनिक विषय से जुड़े सवालों के जवाब शिक्षक हिमांशु शुक्ला देंगे। विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के संस्कृत बोर्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्...