आजमगढ़, अगस्त 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। आय से अधिक संपत्ति और पद का दुरुपयोग करने की शिकायत पर संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ने संस्कृत पटल सहायक विधिचंद यादव को हटा दिया है। उनके स्थान पर रामवचन यादव को पटल की जिम्मेदारी सौंपी है। यह कार्रवाई मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति की शिकायत पर की है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में संस्कृत पटल सहायक विधिचंद यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे हैं। मुजफ्फरनगर के शमशेर ने शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि विधिचंद ने अपने पुत्र-पुत्रियों और रिश्तेदारों की फर्जी नियुक्तियां कराईं। शिकायत के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक ने विधिचंद को संस्कृत पटल सहायक के पद से हटाकर रामवचन यादव को यह जिम्मेदारी सौंप दी हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि विधिचंद यादव के खिलाफ तथ्यों के साथ शिकाय...