चम्पावत, नवम्बर 22 -- लोहाघाट। नगर लोहाघाट में जिला स्तरीय दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। शनिवार को समापन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीतांजलि सेवा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश पांडेय ने किया। विशिष्ट अतिथि राजू गड़कोटी, नीरज पंत, सचिन जोशी, कमलेश शक्टा, प्रधानचार्या नीता लोहनी रहे वरिष्ठ वर्ग के संस्कृत नाटक में मां वाराही संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा,जीआईसी दयारतोली,पीएमश्री जीआईसी पाटी, समूहगान में मांबासंमा देवीधुरा, जीआईसी इंद्रपुरी,जीआईसी दयारतोली, आशुभाषण में मोहित चंद, अभिषेक जोशी,प्रिया पांडेय, श्लोकोच्चारण में पंकज जोशी,जानकी संगीता पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में दीया रावत, प्रियांशु जोशी प्रथम, गायत्री पांडेय,प्रिया पा...