चम्पावत, नवम्बर 15 -- चम्पावत में ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का समापन हुआ। संस्कृत नाटक में जीआईसी द्यारतोली विजेता बना। विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। चम्पावत ऑडिटोरियम में शनिवार को दो दिनी प्रतियोगिता का समापन हुआ। संस्कृत नाटक में जीआईसी चम्पावत दूसरे स्थान पर रहा। श्लोक उच्चारण में जीआईसी द्यारतोली, चम्पावत संस्कृत स्कूल और जीआईसी सिप्टी पहले तीन स्थान पर रहे। समूहगान में जीआईसी द्यारतोली, संस्कृत स्कूल चम्पावत और विद्यामंदिर चम्पावत अव्वल रहा। वाद विवाद में संस्कृत स्कूल पहले, जीआईसी द्यारतोली दूसरे और विद्या मंदिर चम्पावत तीसरे स्थान पर रहा। आशुभाषण में संस्कृत स्कूल के भावेश जोशी, जीआईसी द्यारतोली के अभिषेक जोशी और विद्या मंदिर चम्पवात के सागर पांडेय विजेता बने। यहां मुख्य संयोजक तामली के प्रधानाच...