बागेश्वर, नवम्बर 14 -- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस आयोजन मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में हुआ। छह संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें संस्कृत नृत्य, संस्कृत आशुभाषण, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत श्लोक उच्चारण, संस्कृत समूह गान तथा संस्कृत नाटक शामिल थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर आशाराम ने किया। जनपद संयोजक दीपचंद्र जोशी ने स्वागत किया। संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रथम, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल बागेश्वर ने तृतीय स्थान पाया। संस्कृत नाटक में इंटर कॉलेज घिघारुतोला ने प्रथम, राजीव ...