दरभंगा, जून 25 -- कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी टॉपर छात्रों की सुलभ छात्रवृत्ति पर पांच सत्रों से ब्रेक लगा हुआ है। इस वजह से सैकड़ों मेधावी छात्रों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। संस्कृत स्नातकोत्तर टॉपरों का कहना है कि वर्ष 2015-16 से संस्कृत विश्वविद्यालय के छह पीजी संकायों के पांच-पांच टॉपरों को सुलभ छात्रवृत्ति मिल रही है। इसका भुगतान सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्मविभूषण डॉ. बिंदेश्वर पाठक द्वारा प्रदत्त 25 लाख की राशि से होता है। विद्यार्थी बताते हैं कि यह राशि बैंक में फिक्स है। इसकी ब्याज राशि से वेद, दर्शन, ज्योतिष, व्याकरण, साहित्य व धर्म के स्नातकोत्तर के कुल 30 टॉपर छात्रों को 750 रुपए की राशि प्रतिमाह मिलती है। विश्वविद्यालय प्रशासन को सिर्फ टॉपर छात्रों की सूची भुगतान के लिए बैंक भेजने का काम करना है, फिर भी...