मेरठ, अक्टूबर 28 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में जारी व्यास समारोह के पांचवें दिन सोमवार को अन्तर विश्वविद्यालय संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्कृत एकल और सामूहिक गीत गायन में विद्यार्थियों ने संस्कृत की महत्ता को मंच से साबित करते हुए जन-जन तक देववाणी को अपनाने के लिए प्रेरित किया। संस्कृत वाद-विवाद-प्रतियोगिता में सीसीएसयू कैंपस से जोहा एवं रूबी प्रथम एवं द्वितीय जबकि संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी से शिवांश तिवारी तृतीय रहे। विश्वविद्यालय ने चल वैजयन्ती अपने नाम की। प्रो.कान्हू चरण पण्डा, प्रो.छाया रानी एवं डॉ.विनोद शर्मा निर्णायक रहे। एकल गीत गायन श्रेणी में स्त्रोत्र और गीत दोनों में दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय रहा। सामूहिक गायन ...