हाजीपुर, अगस्त 31 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र नगर के मुख्य पूजा पंडालों में शामिल सुभाष चौक स्थित संस्कृत कॉलेज परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा जिले भर में चर्चा के केंद्र में रहता है। देश के प्रसिद्ध मंदिरो के स्वरूप पंडाल निर्माण को लेकर चर्चित परिसर में इसबार मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से सिक्किम के प्रसिद्ध श्री साईं मंदिर का भव्य स्वरूप निर्माण किया जा रहा है। पंडाल की ऊंचाई 75 फिट होगी। इसके साथ ही चार दिवसीय दशहरा मेला की भी तैयारी है। दुर्गापूजा का शुभारंभ 1982 में स्थानीय लोगों ने शुरू किया था। बीतते समय के साथ भव्य पंडाल व प्रतिमा का निर्माण होने लगा। डेढ़ दशक पहले से दशहरा मेला का आयोजन किया जाने लगा है। पंडाल निर्माण में वैशाली जिले हाजीपुर के रवि टेंट हाउस के मनोज कुमार के निर्देशन में 15 से अधिक कामगार रूप रेखा तैयार करने में जुट ...