मधुबनी, सितम्बर 24 -- लदनियां, निज संवाददाता। प्रखंड के गजहरा गांव स्थित सिद्धेश्वरी लक्ष्मीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के 57 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.शोभा कांत मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुधीर कुमार झा उपस्थित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के भूमि दाता दुर्गेश कुमार झा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बतौर मुख्यातिथि डॉ .सुधीर कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे देश के युवाओं में व्यक्तित्व विकास के साथ चरित्र निर्माण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है। कहा कि हमारे स्वयं सेवक समाज में जाकर विभिन्न विषयों की जानकारी देते हुए जागरूकता फ...