दरभंगा, जुलाई 12 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय के आदेश से कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने दो कॉलेजों के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है। राघवेंद्र संस्कृत कॉलेज तरेत स्थान, नौबतपुर, पटना की साहित्य प्राध्यापिका वंदना सिन्हा तथा प्रताप नारायण संस्कृत कॉलेज, बौंसी, बांका के साहित्य प्राध्यापक डॉ. राजेश्वर पासवान को एनएसएस पीओ के रूप में नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. झा ने बताया कि यह नियुक्ति प्रधानाचार्य के प्रस्ताव के आधार पर भेजे गए नाम के आधार पर की गई है की गई है। नवनियुक्त दोनों पीओ का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...