इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- इटावा। इटावा महोत्सव कैम्प में पं कृष्ण गोपाल चौधरी एडवोकेट स्मारक श्लोक पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शिशुवर्ग में अन्वेषा दीक्षित ने प्रथम स्थान, मैथिली चौधरी ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान सुहाना प्रा स्कूल सराय प्रताप सौरिख को मिला। वहीं शिशु वर्ग में संख्या के आधार पर आठ सान्त्वना पुरस्कार भी दिए गए। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान सिदरा खान अर्चना मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मन्दिर इन्टर कालेज, द्वितीय स्थान अक्षरा पुलिस माडर्न स्कूल, तृतीय स्थान अन्विता चौधरी सुदिति ग्लोबल एकेडमी को मिला। हरी शंकर त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश चन्द्र पूर्व प्रधानाचार्य थियोसोफिक इंटर कालेज ने की। मुख्य अतिथि आरएन दुबे पूर्व प्राचार्य नित्यानंद महाविद्यालय लखना तथा वरिष्ठ अतिथि श्यामपाल स...