मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू सहित सूबे के सभी विश्वविद्यालयों में मानवाधिकार और पर्यावरण विषय की कॉपियां संस्कृत और हिन्दी के शिक्षक जांच रहे हैं। इन विषयों में विश्वविद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं। बिहार के सभी विश्वविद्यलायों में वर्ष 2018 में सीबीसीएस कोर्स लागू किया गया था। इसके बाद पीजी में सिलेबस बदला और सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया। लेकिन, इसके अनुसार विश्वविद्यालयों में पढ़ाई में बदलाव नहीं हुआ। सीबीसीएस के तहत पीजी में 100 नंबर का एक अतिरिक्त विषय जोड़ा गया था। इनमें पर्यावरण, योग और मानवाधिकार विषय शामिल थे। इन विषयों में 50 नंबर की थ्योरी और 50 नंबर के प्रैक्टिकल होने थे। पीजी पास कर चुकी एक छात्रा रोमिता श्रीवास्तव ने बताया कि पीजी में पर्यावरण विषय की पढ़ाई नहीं हुई। इस विषय को पढ़ने के लिए ...