लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा केन्द्रों पर भी सीसीटीवी की निगरानी में ही परीक्षाएं होंगी। बोर्ड ने अबकि बार से उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय किया है, जहां सीसीटीवी कैमरे और हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन होगा। बोर्ड के सभापति एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से जारी की गई परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति में इस बार इस बात का विशेष प्रावधान किया गया है। सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी) और डीआईओएस को भेजे निर्देश में मुख्य रूप से कहा गया है कि परीक्षा केंद्र 12 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं होना चाहिए। विशेष परिस्थिति में मानक के अनुरूप विद्यालय न मिलने पर इससे दूर केंद्र बनाया जा सकता है लेकिन कोशिश यही होनी चाहिए कि वह ज्यादा दूर न हो। एक केंद्र पर परीक्षार्थियों क...