एटा, फरवरी 27 -- संस्कृत बोर्ड परीक्षा 2025 गुरुवार से शुरू हो गई। अलीगंज रोड स्थित एकमात्र परीक्षा केन्द्र पर पूर्व मध्यमा द्वितीय और उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षा आयोजित हुई। दोनों परीक्षा के लिए पंजीकृत 21 में से पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। डीआईओएस डा. इंद्रजीत ने बताया कि गुरुवार को अलीगंज रोड स्थित संस्कृत विद्यालय केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संस्कृत बोर्ड परीक्षा शुरू करायी गई है। पहले दिन पूर्व मध्यमा द्वितीय परीक्षा के लिए पंजीकृत 15 में से 11 ने परीक्षा दी और चार अनुपस्थित रहे हैं। उत्तर मध्यमा द्वितीय परीक्षा में पंजीकृत छह में से पांच ने परीक्षा दी है और एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा है। डीआईओएस ने बताया कि संस्कृत परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम होने के कारण एक केन्द्र बनाया गया है। जहां पर बोर्ड की मंशान...