हरिद्वार, फरवरी 24 -- संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक गैरोला ने कहा कि संस्कृत के छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत का एक भी छात्र बेरोजगार नहीं रहना चाहिए। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड संस्कृत विवि में इंडियन एसोसिएशन ऑफ योगा और योग विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि यह बातें कही। उन्होंने इसके लिए विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल को सक्रिय भूमिका में सहयोग देने का निर्देश दिया। कहा कि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय और आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिक मिलकर एआई संस्कृत पर काम कर रहे हैं और जल्दी इस पर दोनों संस्थानों को इस प्रोजेक्ट में सफलता हासिल होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...