देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम के सभागार में मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की शृंखला में गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम में मंगलवार को शांतिकुंज से झारखंड प्रभारी त्रिलोचन साहू, रमाशंकर सिंह एवं कमलकांत मंडल का आगमन हुआ। अभिनंदन तिलक चंदन तथा गायत्री मंत्र लिखा चादर भेंटकर किया गया। उसके बाद संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण पाठ, गायत्री महामंत्र तथा गुरु वंदना से किया गया। मौके पर महेंद्र प्रसाद यादव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। साथ ही कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने कहा कि झारखंड प्रभारी त्रिलोचन साहू ने मातृशक्ति एवं अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष 2026 की तैया...