हरिद्वार, नवम्बर 4 -- संस्कृति स्कूल में बुधवार को गुरु नानक जयंती उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल परिसर में सुबह भव्य प्रभात फेरी और नगर कीर्तन निकाला गया। सतनाम वाहेगुरु के जयघोष और बच्चों की मधुर वाणी से पूरे परिसर में भक्ति का वातावरण गूंज उठा। प्रभात फेरी में बच्चों, शिक्षकों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सतनाम वाहेगुरु के नाम का स्मरण कर हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव के उपदेशों पर आधारित शबद और भजन प्रस्तुत किए। शबद गायन के दौरान शांति, समानता और करुणा का संदेश पूरे परिसर में प्रसारित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...