अल्मोड़ा, दिसम्बर 7 -- युवा पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐपण विधा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सांस्कृतिक समिति 19 दिसंबर से तीन दिवसीय ऐपण कौतिक का आयोजन करेगी। इसमें ऐपण सहित पारंपरिक संस्कृति से संबंधित स्टाल्स मुख्य आकर्षण होंगे। समिति अध्यक्ष विमल सती की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। तय हुआ कि 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिनी ऐपण कौतिक होगा। इसमें ऐपण कलाकारों के स्टाल्स सहित पहाड़ी व्यंजनों, पारंपरिक पहनावा, बर्तन-वस्तुओं, हस्तशिल्प के स्टाल्स लगाए जाएंगे। पारंपरिक ऐपण विधा का मूलरूप में प्रशिक्षण कार्यशाला होगी। ऐपण कौतिक में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। फरवरी अंतिम सप्ताह में महिला होली प्रतियोगिता 'फागोत्सव' और अप्रैल माह में कुमाऊंनी लोक नृत्य कार्यशाला तथा महिलाओं बच्चों की रामलीला ...